Thoughts Expressed By Sameer Bhatia On Buddha Purnima.

(Poetic reflections, artistic expressions, and soulful connections) 

"Towards Enlightenment"
असत्य को सत्य से परास्त किया जाए


थोड़ा पढ़ा, थोड़ा जाना, अभी और बहुत कुछ जानना है 
गौतमबुद्ध के जीवन आदर्शों से हमें बहुत कुछ सीखना है 
इस ज़िन्दगी की कश्मकश से अगर हमें बाहर निकलना है 
गौतमबुद्ध के जीवन आदर्शों से हमें बहुत कुछ सीखना है

काम क्रोध, असत्य, अहिंसा से बस नाश ही नाश होता है 
इंसान जो कुछ भी करता है उसके साथ बस वही होता है
ज़िन्दगी की तप्ति उलझनों में भी अगर हमें शांत रहना है
गौतमबुद्ध के जीवन आदर्शों से हमें बहुत कुछ सीखना है

जब चारों तरफ क्रोध, पाप और अत्याचार हो 
मानवता और शांति से ही इसका समाधान हो 
घृणा की कोई जगह न हो, दिल में क्षमा और प्रेम ही रखना है 
गौतमबुद्ध के जीवन आदर्शों से हमें बहुत कुछ सीखना है

बुराई को भलाई से समाप्त किया जाए
क्यों ना ऐसी बुद्धि को प्राप्त किया जाए
सत्य अहिंसा ही हमारे जीवन मूल्य हों
असत्य को हर तरह से परास्त किया जाए

अटल वृक्षों को जड़ से कोई गिरा नहीं सकता
हमारे ख्वाबों की ताबीर को कोई हिला नहीं सकता 
हमारा जीवन लक्ष्य हमारे सपनों को साकार करता है 
जो आज हमने ठान लिया तो कोई हरा नहीं सकता
दृढ़ता के साथ साथ विश्वास भी किया जाए
असत्य को हर तरह से परास्त किया जाए

नदी का मक़सद तो बस, आगे ही आगे बढ़ना है 
सभी कठिनाइयों को उसे, चीड़ कर गुज़रना है 
बहाव में ही जीवन है, और बहना ही ज़िन्दगी है 
उसे रोकने का साहस, कोई भी दिखा नहीं सकता
दृढ़ता के साथ साथ विश्वास भी किया जाए
असत्य को हर तरह से परास्त किया जाए

बुराई को बुराई से समाप्त नहीं किया जाता
उसके लिए प्रेम और त्याग की आवश्यकता होती हैं 
प्रेम की बुनियाद पर सब कुछ है जीता जाता 
तभी तो बुराई पर अच्छाई की विजय होती है
दृढ़ता के साथ साथ विश्वास भी किया जाए
असत्य को हर तरह से परास्त किया जाए

निस्वार्थ भावनाओं से कामयाबी हर्षोल्लास से बहती है 
स्वार्थ की तपती धूप में मोह माया की प्यास ही रहती है 
जो जैसा बोता है, वो वैसा ही अक्सर पाता है 
कर्म की राह पर चलने वाले को परवाह ही कब रहती है
दृढ़ता के साथ साथ विश्वास भी किया जाए
असत्य को हर तरह से परास्त किया जाए

आज का मनुष्य अनन्त दुखों से पीड़ित है
वो केवल अज्ञान और मिथ्या से सीमित है 
दृढ़ता के साथ साथ विश्वास भी किया जाए
असत्य को हर तरह से परास्त किया जाए

ख़ुशी की तलाश में क्यों इन्सान तू दर-बदर घूमता है
अपने अन्दर झांक के देख क्यों अता-पता इसका पूछता है 
शांत मन, सुख-चैन आराम तो हमारे दिल का गहना है
गौतमबुद्ध के जीवन आदर्शों से हमें बहुत कुछ सीखना है

ग्यान का दीप जलाकर मन में अंधियारे को दूर भगाना है 
काम क्रोध कभी न आए मन में मोह माया से दूर जाना है 
हाथ जोड़ कर, नैन मूंद कर बस उसको याद करना है 
गौतमबुद्ध के जीवन आदर्शों से हमें बहुत कुछ सीखना है

दुख और विपदा दुखदाई है, हर बार निमंत्रण के बिन आईं है
दुखी - उदास, विरक्त मन ने, ख़ुद को ही चोट पहुंचाई है
देखकर इन हालातों को, हमें अपना संयम नहीं खोना है 
गौतमबुद्ध के जीवन आदर्शों से हमें बहुत कुछ सीखना है

थोड़ा पढ़ा, थोड़ा जाना, अभी और बहुत कुछ जानना है 
गौतमबुद्ध के जीवन आदर्शों से हमें बहुत कुछ सीखना है
इस ज़िन्दगी की कश्मकश से अगर हमें बाहर निकलना है 
गौतमबुद्ध के जीवन आदर्शों से हमें बहुत कुछ सीखना है

Friends, let's not lose our way in the maze of thoughts and keep moving ahead towards enlightenment with our own guiding light.

May the path of non-violence, tolerance, love, and compassion remain in our hearts, awakening our sight.

- Thoughts Expressed By Sameer Bhatia

Popular posts from this blog

The Top 11 Amazing Personalities Of The Globe.

Doshobhuja - Story of A Girl Releases This Panchami On The Auspicious Occasion Of Durga Puja.

The Top 15 Shining Stars of 2024 Ft DSquare Digital.